भारतीय पुरुष हॉकी टीम जर्मनी से हारी 


भुवनेश्वर, 19 फरवरी - भारतीय पुरुष हॉकी टीम को FIH हॉकी प्रो लीग 2024-25 में जर्मनी के खिलाफ 1-4 से हार का सामना करना पड़ा।भारतीय पुरुष टीम के कप्तान अमित रोहिदास ने कहा, "यह एक अच्छा मैच था, हमें अच्छा मौका मिला लेकिन हम गोल नहीं कर पाए... हमें आज की छोटी-छोटी गलतियों में थोड़ा सुधार करना होगा... कल फिर हमारा जर्मनी के साथ मैच है। आज जो भी गलत हुआ या जो भी अच्छा हुआ, उसका वीडियो हम देखेंगे और कल पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे..." 

#भारतीय पुरुष हॉकी