बिहार: डीएम ने पटना रेलवे स्टेशन का किया दौरा 

पटना (बिहार), 17 फरवरी - पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सुरक्षाकर्मियों के साथ पटना रेलवे स्टेशन का दौरा किया और वहां की स्थिति का आकलन किया। पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह एसएसपी अवकाश कुमार के साथ निरीक्षण के लिए पटना जंक्शन पहुंचे। पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ को लेकर जो भारी भीड़ हो रही है उसी के निरीक्षण के लिए हम लोग यहां आए हुए हैं। प्रति नियुक्त मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल ये सब तैनात है कि नहीं और रेलवे के GRP, RPF के साथ बेहतर समन्वय है। 4-5 प्लेटफॉर्म पर अधिक भीड़ है बाकि जगह स्थिति सही है। हमारा प्रयास है कि कोई अप्रिय घटना न घटे और जो लोग जा रहे हैं उनको असुविधा न हो। पटना के लोग से अनुरोध है कि अभी भीड़ काफी है तो आप देखते रहे और उसी हिसाब से अपनी योजना बनाए। ट्रेन को किसी प्रकार की छति न पहुंचाए। ये आपकी ही संपत्ति है और जो ऐसा करेगा इसके विरोध हम सख्त कार्रवाई करेंगे।

#बिहार: डीएम ने पटना रेलवे स्टेशन का किया दौरा