सज्जन कुमार की सजा पर 21 फरवरी कोहोगी सुनवाई

नई दिल्ली, 18 फरवरी - सिख नरसंहार (1984) के दौरान दो हत्या मामलों में दोषी ठहराए गए कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को 21 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज बहस के बाद अपना फैसला 21 फरवरी के लिए सुरक्षित रख लिया है। इससे पहले 12 फरवरी को हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने दोनों पक्षों के बीच बहस के लिए अंतिम तारीख 18 फरवरी तय की थी। जिसके बाद आज बहस के बाद कोर्ट ने 21 फरवरी को सजा सुनाने का फैसला किया है। आपको बता दें कि यह मामला 1 नवंबर 1984 का है। जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुणदीप सिंह की सरस्वती विहार में हत्या कर दी गई। सज्जन कुमार को इसी मामले में दोषी ठहराया गया है।

#सज्जन कुमार की सजा पर 21 फरवरी कोहोगी सुनवाई