अपना टेलिस्कोप बनाएं

बच्चो! जब हम रात में साफ आसमान को देखते हैं तो हमें वह तारों से भरा हुआ नज़र आता है। हमें सारे तारे लगभग एक जैसे ही दिखायी देते हैं। लेकिन एक एस्ट्रोनोमर या खगोलशास्त्री को मालूम होता है कि कौन सा तारा कैसा है और उस पर क्या संभावनाएं हैं। वह ऐसा इसलिए जानता है क्योंकि वह टेलिस्कोप के माध्यम से तारों का अध्ययन करता है। टेलिस्कोप से बहुत दूर की चीज़ें भी साफ दिखायी दे जाती हैं। आज मैं आपको टेलिस्कोप बनाना सिखाता हूं, जो प्रोफेशनल टेलिस्कोप जैसा तो नहीं होगा, लेकिन आप उससे बहुत दूर की चीज़ें एकदम साफ साफ देख सकेंगे। उसे मोनोकुलर या स्पाईग्लास कहते हैं।  इस प्रयोग के लिए हमें एक डबल कॉन्वेक्स लेंस (जिसका डायामीटर 38 एमएम व फोकल लेंथ 500 एमएम हो) और एक डबल कांकेव लेंस (जिसका डायामीटर 38 एमएम व फोकल लेंथ 150 एमएम) की ज़रूरत होगी। इसके अतिरिक्त कार्डस्टॉक के दो पीस, एक कैंची और टेप चाहिए होंगे।
* कार्डस्टॉक के एक पीस के छोटे सिरे से शुरू करके उसे टियूब की तरह इस तरह से रोल कर लीजिये कि टियूब के बाहरी सिरे में कांकेव लेंस फिट बैठ जाये। 8.5 इंच चौड़े व 11 इंच लम्बे कार्डस्टॉक से साढ़े आठ इंच लम्बी टियूब बननी चाहिए।
* लेंस टियूब के सिरे पर अटका रहे, इसके लिए टेप का इस्तेमाल कीजिये और टियूब पर भी टेप लगा दीजिये ताकि वह अपनी जगह बनी रहे। टियूब के सिरे पर निशान लगा दीजिये ताकि आपको मालूम रहे कि आपको इस तरफ से देखना है। 
* अब कार्डस्टॉक के दूसरे पीस को रोल कीजिये, इस तरह से कि उसका छोटा सिरा पहली टियूब के अंदर चला जाये। इस टियूब पर भी टेप लगा दीजिये कि वह खुले नहीं। दूसरी टियूब को पहली टियूब के खुले सिरे के अंदर डाल दीजिये, यह सुनिश्चित करते हुए कि उसे आसानी से आगे पीछे किया जा सके। * कॉन्वेक्स लेंस को दूसरी टियूब के खुले सिरे पर टेप कर दीजिये।  यह हो गया आपका टेलिस्कोप तैयार। अब इसे टेस्ट करने का समय आ गया है। अपने टेलिस्कोप को दोनों हाथों से पकड़ लीजिये और किसी दूर की चीज़ पर उसका निशाना लगाइये। एक आंख बंद करके दूसरी आंख से टेलिस्कोप में देखें। यह सुनिश्चित कर लें कि आप पहली टियूब से देख रहे हैं, जिसमें कांकेव लेंस लगा है। अगर हर चीज़ बड़ी की बजाये छोटी दिखायी दे तो टेलिस्कोप को घुमा लीजिये। 
दूसरी टियूब को अंदर बाहर स्लाइड कीजिये ताकि टेलिस्कोप का फोकस बन जाये। फोकस को उस समय तक ठीक करते रहें जब तक उसके ज़रिये सबकुछ साफ न दिखायी देने लगे। आपने क्या देखा? केवल आंखों की तुलना में टेलिस्कोप से देखने पर वह चीज़ कितनी बड़ी दिखायी दी? टेलिस्कोप चीज़ों को कई गुना बड़ा दिखाता है।
-इमेज रिफ्लेक्शन सेंटर 

#अपना टेलिस्कोप बनाएं