सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले से भारी मात्रा में हथियार किए बरामद 

रियासी (जम्मू-कश्मीर), 22 फरवरी - सुरक्षा बलों ने रियासी ज़िले के माहौर के सिम्बली शजरू इलाके में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। स्थान से निम्नलिखित वस्तुएं ज़ब्त की गई हैं - 
4 मैगजीन (एक भरी हुई, तीन खाली), एके-47 राइफल गोला-बारूद के 268 कारतूस, 4 अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर और 4 पैकेट डेटोनेटर तथा और अधिक वस्तुएं ढूंढने के लिए क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।

#सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले से भारी मात्रा में हथियार किए बरामद