दिल्ली में अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार  5  गिरफ्तार DCP :मेट्रो हरेश्वर स्वामी


नई दिल्ली, 15 मार्च -: DCP मेट्रो हरेश्वर स्वामी ने कहा, "हमने कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से 3 लोगों को हमने दिल्ली में गिरफ्तार किया और 2 लोगों को हमारी टीम ने कोलकाता में गिरफ्तार किया। उनकी कार्यप्रणाली यह थी कि जब दिन में मेट्रो चल रही होती थी, तो वे ट्रैक का निरीक्षण करते थे और उस स्थान को चिह्नित करते थे जहां से वे पहुंच सकते थे और फिर वे रात में निकलते थे और उस स्थान पर केबल काट देते थे... हमने जिन 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें से 3 आरोपी पहले भी अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार हुए थे... यह सिलसिला 3 फरवरी से शुरू हुआ, ये घटनाएं अलग-अलग जगहों पर हो रही थीं। हमने उन्हें मानव बुद्धि और तकनीकी निगरानी के आधार पर गिरफ्तार किया..."

#DCP