मध्य प्रदेश: झाबुआ में इमारत की छत गिरने से 2 मजदूर दबे
झाबुआ, 23 मार्च -मध्य प्रदेशके झाबुआ में एक निर्माणाधीन इमारत की छत गिरने से 2 मजदूर दब गए।SP पद्म विलोचन शुक्ला ने बताया, "पेटलावद थाना क्षेत्र के थानला रोड पर एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिरने से मजदूरों के दबे होने की सूचना प्राप्त हुई थी। प्रशासन और पुलिस की रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची। एक मजदूर को निकाल लिया गया है। दूसरे को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं... इस मामले में जल्द ही मर्ग कायम कर लिया जाएगा और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
#मध्य प्रदेश