Delhi Budget 2025 दिल्ली वालों को लंदन का सपना दिखाया: सीएम रेखा


नई दिल्ली, 25 मार्च - हम ऐसे बजट पेश कर रहे हैं। एक समय था जब दिल्ली के मालिक दिल्ली को लंदन बनाना चाहते थे। दिल्ली वालों को सपना दिखाया। लेकिन उन्होंने दिल्ली को अराजक राजधानी बना दिया। देशभर में विज्ञापन सरकार ने सिर्फ पोस्टर ही लगाए। ये बजट विकास का संकल्प पत्र है। हम वो वादे करते हैं जो निभाते हैं। बजट पेश के दौरान मोदी मोदी के नारे लगाए गए। 

#Delhi Budget 2025