हम दोनों ही बहुत उत्साहित थे:प्रतीक गांधी


मुंबई, 27 मार्च - अपनी आगामी फिल्म 'फुले' पर अभिनेता प्रतीक गांधी ने कहा, "हम दोनों ही बहुत उत्साहित थे क्योंकि बतौर एक्टर ऐसे किरदार मिलना बड़ी बात है। इतने बड़े समाज सुधारक, जिनकी वजह से आज हम जो कुछ भी अपने आस-पास देख रहे हैं, उसमें शायद उनका बहुत बड़ा योगदान है। अगर आज हम अपने सामने किसी भी पढ़ी-लिखी महिला को देखते हैं तो कहीं न कहीं उनका इसमें योगदान है, जिसकी वजह से हमारे देश में महिला शिक्षा की शुरुआत हुई...मुझे लगता है कि इस तरह का किरदार निभाना अपने आप में बहुत बड़ी बात है।"

#प्रतीक गांधी