गौशाला बनाम इत्र पार्क पर राजनीति तेज
नई दिल्ली, 27 मार्च - समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, 'इत्र पार्क बनाने के साथ-साथ इत्र का घोटाला भी हो चुका है। गौशाला में आप दुर्गंध और सुगंध क्यों तलाश रहे हो। गौशाला में सनातन की आस्था को तलाशो। ये गौमाता है और मां पर टिप्पणी नहीं की जाती।' गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि, ये (भाजपा) दुर्गंध पसंद करते हैं इसलिए गौशाला बना रहे हैं, हम सुगंध पसंद कर रहे थे इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे। सरकार सांड पकड़ रही है या नहीं? उसका भी पैसा खा जा रहे हैं।
#गौशाला
# इत्र पार्क
# राजनीति