बटाला गौशाला में हुआ बवाल, चारा खाने से 12 गायों की मौत
बटाला, 28 सितंबर (काहलों)- स्थानीय सती लक्ष्मी देवी गौशाला में बीती शाम उस समय हंगामा मच गया जब चारा खाने से 12 गायों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पशु चिकित्सकों की टीम ने करीब 60 गायों को बचा लिया। डीएसपी ललित कुमार ने कहा कि सुबह मृत गायों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, अगर किसी ने शरारत की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
#बटाला गौशाला में हुआ बवाल
# चारा खाने से 12 गायों की मौत