सुप्रीम कोर्ट किसी भी हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेगा: मलूक नागर

नई दिल्ली, 17 अप्रैल - आरएलडी के नेता मलूक नागर ने कहा कि कल भी सुप्रीम कोर्ट में लंबी सुनवाई हुई थी, आज भी सुनवाई होगी और सुप्रीम कोर्ट ने बहुत सख्त टिप्पणी की है कि किसी भी कीमत पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पिछले दिनों जिस तरह से ट्रिपल तलाक और धारा 370 को लेकर पूरे देश में हिंसा भड़काने की कोशिश की गई, और जब सीएए आया तो दिल्ली के शाहीन बाग में और पूरे देश में कई जगह पर इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस और उसके साथी दलों ने चारों तरफ विरोध प्रदर्शन किया। जिन लोगों ने निजी स्वार्थ के कारण नेता बनने के लिए झूठ और अफवाह फैलाने की कोशिश की है या जिन पार्टियों का जनाधार पूरी तरह खत्म हो रहा है। 
 

#सुप्रीम कोर्ट
# मलूक नागर