शॉर्ट सर्किट होने से नाड जली 

 

नथुवाला गरबी, (मोगा), 25 अप्रैल (नवदीप सिंह)- आज बाघा पुराना मुदकी रोड पर गांव हरियेवाला से भलूर को जाने वाली कच्ची सड़क पर शॉर्ट सर्किट होने से 10 से 15 किले नाड  जल गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए गांव के सरपंच कुलवीर सिंह ने बताया कि बलविंदर सिंह, केवल सिंह व प्रीतम सिंह के खेत में लगे बिजली के खंभे से चिंगारी गिरने पर ये  तुरंत जलकर राख हो गई।

#गेहू जली