India का Indus Wwater Treaty पर एक्शन, बंद हुए चिनाब नदी पर बने सलाल बांध के गेट
रियासी , 25 अप्रैल - पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत ने आतंकी हमले के बाद जवाबी कूटनीतिक कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ बड़े कदम उठाए हैं। भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है।
अब इससे जुड़े मामले में भारत पाकिस्तान के साथ कोई जानकारी साझा नहीं करेगा और न ही किसी बैठक में शामिल होगा। सिंधु जल संधि निलंबित होने के बाद चेनाब नदी पर बने सलाल बांध की तस्वीरें सामने आई हैं। तो वहीं इससे पहले चेनाब नदी पर बनी बगलिहार जलविद्युत परियोजना की तस्वीरें भी सामने आई थी। यह फैसला पीएम मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक में लिया गया।
#India