मीडिया चैनलों को एडवाइजरी जारी हुई
नई दिल्ली, 7 मई भारती-पाकिस्तान के बढ़े तनाव के तहत मीडिया को नई एडवाइजरी जारी हुई है। सभी मीडिया चैनलों को एडवाइजरी दी गई है कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही का लाइव कवरेज न दिखाए। सरकार द्वारा मीडिया चैनलों, न्यूज एजेंसियों व अन्य सोशल मीडिया पलेटफॉर्म को सख्त निर्देश दिए गए हैं वह सुरक्षा बलों की किसी भी तरह ही लाइव कवरेज को अपने चैनलों में दिखाए। ऐसा राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कहा गया है। वहीं आपको बता दें कि, भारतीय के 'ऑपरेशन सिंदूर' के चलते जम्मू कश्मीर के कई स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। वहीं जिन यूनिवर्सिटी में आज बच्चों के पेपर थे वहीं रद्द करके स्कूल बंद कर दिए गए हैं।