मनसुख मंडाविया 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' में हुए शामिल
नई दिल्ली, 25 मई - केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों के साथ साइकिल भी चलाई।
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, "फिट इंडिया मूवमेंट को आगे बढ़ाने के लिए समग्र देश में 'संडे ऑन साइकिल' एक आंदोलन बन चुका है। आज देश में 900 से अधिक स्थानों पर पत्रकारों के साथ संडे ऑन साइकिल का कार्यक्रम हुआ। दिल्ली में भी बहुत बड़ी संख्या में हमारे पत्रकार साथी इस कार्यक्रम से जुड़े। मैं सभी पत्रकार भाईयों और बहनों को आमंत्रण देता हूं, न केवल संडे ऑन साइकिल बल्कि प्रतिदिन एक घंटा खुद के लिए निकालें, अपने स्वास्थ्य के लिए निकालें। आप स्वस्थ्य रहेंगे तो देश स्वस्थ रहेगा और स्वस्थ देश समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करता है।"