गुजरात के गिर में शेरों की आबादी 674 से बढ़कर हुई 891- प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली, 25 मई - 'मन की बात' के 122वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पिछले 5 साल में गुजरात के गिर में शेरों की आबादी 674 से बढ़कर 891 हो गई है। शेरों की ये संख्या बहुत उत्साहजनक है। 11 जिलों में 35 हज़ार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में शेरों की जनगणना की गई, जिसके लिए टीमों ने 24 घंटे इन इलाकों की निगरानी की। कुछ दशक पहले गिर में स्थिति बहुत चुनौतीपूर्ण थी लेकिन वहां के लोगों ने मिलकर बदलाव का बीड़ा उठाया। वहां नवीनतम तकनीक के साथ-साथ वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाया गया।
#गुजरात
# शेरों
# प्रधानमंत्री मोदी