हमारे जवानों ने आतंक के अड्डों को किया तबाह- PM Modi
नई दिल्ली, 25 मई - 'मन की बात' के 122वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारे जवानों ने आतंक के अड्डों को तबाह किया, यह उनका अदम्य साहस था और इसमें शामिल थी भारत में बने हथियारों, उपकरणों और टेक्नोलॉजी की ताकत। उसमें आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी था। इस अभियान के बाद पूरे देश में वोकल फॉर लोकल को लेकर नई ऊर्जा दिख रही है।
#हमारे जवानों ने आतंक के अड्डों को किया तबाह- PM Modi