राजस्थान: कोटा बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से चंबल नदी का बढ़ा जलस्तर
धौलपुर (राजस्थान), 15 जुलाई - राजस्थान में हो रही जबरदस्त बरसात का असर दिख रहा है। बता दें कि कोटा बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से चंबल नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इससे नदी का चेतावनी बिंदु 127 मीटर और खतरे का निशान130 मीटर है। चंबल नदी का बढ़ते जलस्तर को देखते हुए तहसील प्रशासन ने तटीय क्षेत्रों में रहने वाले गांव के लोगों को सतर्क कर दिया है। साथ ही आधा दर्जन से अधिक बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया गया है।
#राजस्थान
# कोटा बैराज
# पानी
# चंबल नदी