पूर्व विधायक हरमीत सिंह संधू 'आप' में शामिल

चंडीगढ़, 15 जुलाई (अजैब औजला) - तरनतारन विधानसभा क्षेत्र से कई बार विधायक रह चुके हरमीत सिंह संधू आज चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे। आपको बता दें कि हरमीत सिंह संधू इस विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं और इसके अलावा, वह संसदीय सचिव भी रह चुके हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिरोमणि अकाली दल के पूर्व वरिष्ठ नेता और तरनतारन से तीन बार विधायक रहे हरमीत सिंह संधू को पार्टी में शामिल किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता की पार्टी है और पार्टी को अनुभवी लोगों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ईमानदार लोगों का स्वागत करती है। पार्टी में शामिल होने के बाद हरमीत सिंह संधू ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियां जनहितैषी हैं। इसलिए मैं पार्टी में शामिल हुआ हूँ। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी पदाधिकारी के तौर पर नहीं, बल्कि एक कार्यकर्ता के तौर पर काम करूँगा। बता दें कि संधू ने 19 नवंबर 2024 को शिरोमणि अकाली दल के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने पहली बार साल 2002 में निर्दलीय के तौर पर चुनाव जीता था। उन्होंने साल 2007 और 2012 में शिरोमणि अकाली दल के टिकट पर चुनाव जीता था। अकाली दल की सरकार के दौरान वे दो बार मुख्य संसदीय सचिव बने थे।

#पूर्व विधायक हरमीत सिंह संधू 'आप' में शामिल