शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी
नई दिल्ली, 15 जुलाई- शुभांशु शुक्ला धरती पर लौट आए हैं। 18 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद शुभांशु शुक्ला समेत चारों अंतरिक्ष यात्री धरती पर सुरक्षित लैंड कर चुके हैं। शुभांशु की वापसी पर पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई लोगों ने शुभांशु को वापसी की बधाई दी है।
शुभांशु शुक्ला Axiom-04 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में गए थे। आज दोपहर 3 बजे ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट सभी अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित धरती पर वापस ले आया है। 18 दिन में शुभांशु ने ISS में 7 एक्सपेरिमेंट किए हैं। वहीं, शुभांशु अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे और ISS में जाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
#शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी