एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला की सकुशल वापसी के लिए वाराणसी में की गई पूजा-अर्चना

वाराणसी (उत्तर प्रदेश), 15 जुलाई - इंडियन एयर फोर्स के ग्रुप कैप्टन और लखनऊ के रहने वाले एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला आज अपनी 14 दिन की स्पेस यात्रा के बाद धरती पर लौटेंगे। एक्सिओम-4 मिशन पर सवार भारतीय अंतरिक्ष यात्री और आईएएफ ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से रवाना हुए। ऐसे में उनकी वापसी सकुशल हो इसके लिए धर्म की नगरी काशी में पूजा- अर्चना की गई। इस दौरान पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उनके सकुशल वापसी के लिए प्रार्थना की गई। 
 

#शुभांशु शुक्ला