कर्तव्य भवन के उद्घाटन के अवसर पर बोले... प्रधानमंत्री मोदी

दिल्ली, 6 अगस्त - कर्तव्य भवन के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कर्तव्य सिर्फ इमारत का नाम भर नहीं है। ये करोड़ों देशवासियों के सपनों को साकार करने की तपोभूमि है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये केवल कुछ नए भवन और सामान्य इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं हैं। अमृतकाल में इन्हीं भवनों में विकसित भारत की नीतियां बनेंगी, महत्वपूर्ण निर्णय होंगे, आने वाले दशकों में यहीं से राष्ट्र की दिशा तय होगी।
 
कितने ही देश जो हमारे साथ-साथ आज़ाद हुए थे वो तेज़ी से आगे बढ़ गए लेकिन भारत तब उस गति से आगे नहीं बढ़ पाया। अनेक वजह रही होंगी लेकिन अब हमारा दायित्व है कि हम समस्याओं को आने वाली पीढ़ियों के लिए छोड़कर न जाएं।

#कर्तव्य भवन के उद्घाटन के अवसर पर बोले... प्रधानमंत्री मोदी