ओडिशा में सड़क हादसा, बस पलटने से 20 लोग घायल

ढेंकनाल, 8 अगस्त - ओडिशा के ढेंकनाल ज़िले में शुक्रवार सुबह यात्रियों से भरी एक बस के पलटने से कम से कम 20 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना तुमुसिंघा पुलिस थानाक्षेत्र के कांतिओकटेनी इलाके के पास हुई, जब चालक नहर वाली कीचड़ भरी सड़क पर 50 से अधिक यात्रियों को ले जा रही बस पर से अपना नियंत्रण खो बैठा। उन्होंने कहा कि यह हादसा उस समय हुआ जब बस ढेंकनाल ज़िले के परजांग से भुवनेश्वर जा रही थी और सड़क किनारे एक गड्ढे में गिर गई।

#ओडिशा
# सड़क हादसा
# बस