दिल्ली में डीटीसी बस में घुसकर परिचालक को लूटा, दो लोग गिरफ्तार
नई दिल्ली, 8 अगस्त - दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस के एक परिचालक को वाहन में चाकू का भय दिखा कर लूटने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आरोपियों की पहचान गोपाल गुप्ता और बाबू मिश्रा उर्फ चिरंजीवी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, यह घटना बृहस्पतिवार शाम उस समय हुई, जब बस मोरी गेट से लौट रही थी और मेन मथुरा रोड पर बदरपुर बॉर्डर यू-टर्न के पास पहुंची थी।
#दिल्ली
# डीटीसी बस
# परिचालक