इकरा हसन के आरक्षण वाले बयान पर ओपी राजभर का पलटवार


लखनऊ, 12 अगस्त - उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने समाजवादी पार्टी सांसद इकरा हसन के बयान पर कहा, 'SC-ST का प्रमोशन में आरक्षण किसने खत्म किया? समाजवादी पार्टी ने। अगर समाजवादी पार्टी के लोग संविधान को मानते तो मायावती के साथ 2 जून की घटना गेस्ट हाउस कांड क्यों किया जाता? क्या वे भूल गए?... यह झूठ बोलने वाले लोग हैं, संविधान को ना मानने वाले लोग हैं?"
 

#इकरा हसन