पुलिस ने अवैध चरस की खेती पर शिकंजा कसते हुए भांग के पौधे किए नष्ट 

पधर, 22 अगस्त (कृष्ण भोज) - पधर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जिल्हण के मरखाण गांव में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सीढ़ीनुमा खेतों में अवैध चरस की खेती की जा रही है। मुख्य आरक्षी विकास ठाकुर और उपनिरीक्षक संजीव कुमार की अगुवाई में टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस ने पांच अलग-अलग खेतों से पौधों की गिनती की। पहले खेत से 1600 पौधे, दूसरे से 2800, तीसरे से 3200, चौथे से 2400 और पांचवें खेत से करीब 2000 पौधे बरामद हुए। कुल मिलाकर लगभग 12 हज़ार पौधे मौके पर नष्ट कर दिए गए। फिलहाल ये खेती किसकी है, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
 
पधर डीएसपी देवराज ने कहा कि नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। 

#पुलिस
# पौधे