एन्नोर थर्मल पावर प्लांट में स्टील आर्च गिरने से 9 मज़दूरों की मौत

तमिलनाडु, 30 सितंबर- एन्नोर ताप विद्युत परियोजना स्थल पर आज एक स्टील का आर्च गिरने से नौ मज़दूरों की मौत हो गई। एन्नोर थर्मल पावर प्लांट में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जहाँ स्टील आर्च गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई। ये लोग असम और आसपास के इलाकों के थे। एक व्यक्ति घायल हुआ है। भेल के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। तमिलनाडु विद्युत बोर्ड के सचिव और तमिलनाडु उत्पादन एवं वितरण निगम (TANGEDCO) के अध्यक्ष डॉ. जे. राधाकृष्णन ने यह जानकारी दी।

#एन्नोर थर्मल पावर प्लांट में स्टील आर्च गिरने से 9 मज़दूरों की मौत