केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ा महंगाई भत्ता 

नई दिल्ली, 1 अक्तूबर - केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दे दी है। यह वृद्धि दशहरा और दिवाली जैसे त्योहारों से पहले की गई है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कैबिनेट ने 49.2 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 68.7 लाख पेंशनभोगियों को लाभ पहुंचाने के लिए 3 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी है।

इसके साथ ही, यह दर मूल वेतन और पेंशन के 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो गई है। यह वृद्धि 1 जुलाई, 2025 से प्रभावी होगी। जुलाई, अगस्त और सितंबर का बकाया दिवाली से ठीक पहले अक्टूबर के वेतन के साथ दिया जाएगा।

कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस वृद्धि से सरकारी खजाने पर प्रति वर्ष कुल 10,083.96 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। यह वृद्धि सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार है।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, महंगाई भत्ते में यह वृद्धि 7वें वेतन आयोग के अंतर्गत आने वाले सभी केंद्रीय कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों पर भी लागू होगी।

#केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ा महंगाई भत्ता