हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने पीएम मोदी से की मुलाकात 

नई दिल्ली, 1 अक्तूबर - हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने आज दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की। हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि कल विजयदशमी का महापर्व है अपनी तरफ से हरियाणा प्रदेशवासियों को विजयदशमी महापर्व की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। इन पर्वों से हम सब में आपसी प्रेम भाव भाई चारा बढ़ता है। मैं सभी प्रदेशवासियों की उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं आप आगे बढ़े विकास की ऊंचाई को छूए। 
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज पीएम मोदी से मुलाकात हुई है। पीएम मोदी ने हमारे हरियाणा प्रदेशवासियों को नवरात्रि और विजयदशमी की बधाई दी है और कई आगामी कार्यों पर चर्चा हुई है। कुछ कामों पर जो हमने पूर्ण किया है उसके बारे में भी चर्चा हुई है। काफी लंबे समय तक हरियाणा प्रदेश को लेकर चर्चा हुई है। 

#हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने पीएम मोदी से की मुलाकात