बरेली में जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट, चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात
बरेली, 3 अक्टूबर -शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर बरेली हाई अलर्ट पर है। एक बार कोई खुराफात ना कर पाए, किसी तरह की हिंसा ना हो, इसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात होगी। तीन सरकारी और पांच प्राइवेट यानी कुल आठ ड्रोन के जरिए आसमान से भी नजर रखी जाएगी। लोगों को छतों पर से पत्थर हटाने के लिए कहा गया है। अगर किसी के घर की छत पर पत्थर नजर आए तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी
#बरेली