बरेली में बस-कार की टक्कर में दो कव्वाली कलाकारों की मौत, छह घायल

बरेली, 18 फरवरी - उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले के नवाबगंज क्षेत्र में बरेली-पीलीभीत राजमार्ग पर रोडवेज बस और कार के बीच टक्कर में दो कव्वाली कलाकारों की मौत हो गई और कम से कम छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्ष मोदी ने बताया कि कव्वाल अरशद कामली और उनके परिवार के सदस्य अपने घर गहलुइया (पीलीभीत) जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी नवाबगंज थाना क्षेत्र में बिशनपुर और गरगैया गांवों के पास बरेली-पीलीभीत राजमार्ग पर टनकपुर डिपो की रोडवेज बस से टकरा गई। उनके मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

#बरेली
# बस
# कार
# कलाकारों