आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मोंथा तूफान का कहर
नई दिल्ली, 01 नवंबर चक्रवात ‘मोंथा’ के प्रभाव से हुई भारी बारिश ने तेलंगाना में तबाही मचा दी। राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश से जुड़े अलग-अलग हादसों में छह लोगों की मौत हो गई है। पुलिस और जिला प्रशासन ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। वहीं, मौसम विभाग ने बंगाल अरुणाचल प्रदेश झारखंड के कई जिलों में अगले 24 घंटे में तेज बारिश की संभावना जताई है।
आंध्र में 13 हजार पोल और 3 हजार ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त
आंध्र प्रदेश में तूफान ‘मोंथा’ ने राज्य की बिजली व्यवस्था को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। ऊर्जा मंत्री जी. रवि कुमार ने शुक्रवार को बताया कि तूफान के चलते करीब 13,000 बिजली के खंभे, 3,000 किलोमीटर तारें और 3,000 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने पहले ही कहा था कि राज्य को इस आपदा से लगभग 5,265 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

