राजस्थान: स्कूल की वैन और एसयूवी की टक्कर में दो छात्रों की मौत, पांच घायल 

 

कोटा (राजस्थान), 1 नवंबर कोटा से करीब 80 किलोमीटर दूर इटावा कस्बे के पास शनिवार सुबह एक निजी स्कूल की वैन और एक स्पोटर्््स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की टक्कर हो गई। घटना में दो छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।     इटावा के पुलिस उपाधीक्षक (डीसीपी) शिवम जोशी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब आठ बजे हुई जब एक स्कूल की वैन 10 से 12 छात्रों को लेकर गैता गांव से इटावा स्थित एक निजी स्कूल जा रही थी। कस्बे के पास वैन का संतुलन बिगड़ने से वह बूंदी की ओर जा रही एक एसयूवी से टकरा गई।     टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन पलट गए।     

#राजस्थान: स्कूल