ट्रंप के बयान पर 'हाउडी मोदी का क्या कहना है: कांग्रेस का कटाक्ष
नयी दिल्ली, 7 नवंबर कांग्रेस ने ''भारत एवं पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता और ''भारत द्वारा रूस से तेल खरीदना काफी हद तक बंद किए जाने संबंधी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया टिप्पणियों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र पर शुक्रवार को कटाक्ष किया और कहा कि अब 'हाउडी मोदी को इस बारे में क्या कहना है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता का दावा ट्रंप ने 59 बार किया है। 'हाउडी मोदी 22 सितंबर 2019 को अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित एक कार्यक्रम था जिसे प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप ने संबोधित किया था।
#ट्रंप

