जम्मू के बाहरी इलाके में मिला ‘पाकिस्तान’ लिखा गुब्बारा
जम्मू, 8 नवम्बर (रवि शर्मा)जम्मू के रंजन इलाके में “Pakistan” लिखा एक हरा-सफेद गुब्बारा बरामद किया गया है। यह इलाका घरोटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है और अंतरराष्ट्रीय सीमा (Indo-Pak Border) से लगभग तीन किलोमीटर अंदर स्थित है।सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और सेना के साथ मिलकर गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया। सुरक्षा एजेंसियां इस बात की जांच में जुटी हैं कि गुब्बारा सीमा पार से कैसे यहां तक पहुंचा।
अधिकारियों ने बताया कि ऐसे मामलों में आमतौर पर गुब्बारे हवा के रुख के साथ सीमा पार से उड़कर भारतीय क्षेत्र में आ जाते हैं, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से हर बार जांच की जाती है।
#जम्मू

