CM पद अटकले : डी.के. शिवकुमार ने कहा, "सभी 140 MLA मंत्री, CM बनने के लायक हैं 


बेंगलुरु: राज्य में CM पद को लेकर चल रही  पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, "सभी 140 MLA मंत्री, CM बनने के लायक हैं। वे सब कुछ बन सकते हैं...CM ने कहा है कि वो 5 साल पूरे करेंगे। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। हम सब उनके साथ काम करेंगे..."

#CM पद