IND vs SA 2nd Test : बावुमा नहीं पूरी कर पाए फिफ्टी, भारत को बड़ी सफलता


गुवाहाटी टेस्ट में भी कोलकाता टेस्ट की तरह जम गए साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा आउट हो गए हैं। रवींद्र जडेजा ने उन्हें 41 रन पर आउट करके बहुत बड़ी सफलता टीम को दिलाई है। ड्राइव करने में चूके बावुमा सीधा यशस्वी जायसवाल के सामने कैच के तौर पर शॉट गिरा गए। जायसवाल ने बेहतरीन ड्राइव लगाकर कैच लपका है। अफ्रीकी टीम का स्कोर 3 विकेट पर 166 रन हो गया है।
 

#बावुमा