PM मोदी ने कांसे से बनी भगवान राम की 77 फुट ऊंची प्रतिमा का किया अनावरण 

कैनाकोना (गोवा), 28 नवंबर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री संस्थान गोकर्ण परतगली जीवोत्तम मठ में कांसे से बनी भगवान राम की 77 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया।

प्रधानमंत्री दक्षिण गोवा के कैनाकोना में श्री संस्थान गोकर्ण परतगली जीवोत्तम मठ के 550वें साल के जश्न ‘सार्ध पंचशतामनोत्सव’ के मौके पर मठ का दौरा कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री समस्थान गोकर्ण परतगली जीवोत्तम मठ में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री ने मठ के 550वें साल के जश्न ‘सार्ध पंचशतामनोत्सव’ के अवसर पर मठ का दौरा किया। प्रधानमंत्री ने श्री समस्थान गोकर्ण परतगली जीवोत्तम मठ में भगवान राम की 77 फुट ऊंची कांसे की प्रतिमा का भी अनावरण किया।

#PM मोदी
# भगवान राम