पिछली सरकार ने अंतिम दिनों में की शिलान्यासों की राजनीति : सिद्ध

संगरूर, 16 फरवरी (सत्यम्/अलका बांसल): पंजाब के स्थानीय सरकारां विभाग बारे मंत्री नवजोत सिंह सिद्ध ने पंजाब की स्थिति तथा पिछले समय दौरान हुई कार्यगुजारी संबंधी बहस करने के लिए शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष तथा पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को चुनौती दी है। आज यहां एक समारोह को संबोधित करते श्री सिद्ध ने कहा कि बहस के लिए जगह की चुनाव सुखबीर सिंह बादल खुद कर सकते हैं, बेशक बादल गांव में ही रख लें। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने अंतिम दिनों में नींव पत्थरों की राजनीति चली परंतु काम कोई नहीं हुआ। बेशक मौजूदा सरकार की माली स्थिति बढ़िया नहीं है परंतु इसके बावजूद विकास के काम पूरे होंगे। श्री सिद्ध ने शिरोमणि अकाली दल के रह चुके अध्यक्षों की सूची पढ़ते कहा कि इन अध्यक्षों के मुकाबले अब का अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल है जिसकी बड़ी संपत्ति बन चुकी है। एक बस से शुरू हुई इनके घराने की ट्रांसपोर्ट कंपनी के पास अब 850 बसें हो चुकी हैं परंतु दूसरी ओर इनके राज्य में पी.आर.टी.सी. 500 करोड़ रूपए घाटे में रही तथा लगातार गिरावट आती रही। पंजाब में माईनिंग संबंधी बोलते उन्होंने कहा कि अकालियों के 10 वर्ष के कार्यकाल में केवल 40 करोड़ रूपए मालीया हासिल हुआ जबकि कैप्टन सरकार के पहले 10 माह दौरान 350 करोड़ रूपए सरकारी खजाने में आ चुके हैं। यह लक्ष्य 2 हजार करोड़ रूपए का है। श्री सिद्ध  आज यहां शहर के सीवरेज प्रबंधों के लिए 90 करोड़ रूपए मंजूर होने की खुशी में हुए समारोह को संबोधन करने के लिए पहुंचे थे।उन्होंने बताया कि पंजाब के विभिन्न शहरों में सीवरेज सिस्अम के लिए 1560 करोड़ रूपए मंजूर हुए हैं जिसमें केवल ज़िला संगरूर 206 करोड़ रूपए मंजूर किए गए हैं जो आगामी सप्ताह तक संबंधित शहरों में पहुंच जाएंगे तथा काम शुरू हो जाएगा।