पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का उच्चाधिकारी चैकिंग दौरान नशे में धुत्त पाया

मोगा, 16 फरवरी (गुरतेज सिंह/सुरिन्दरपाल सिंह): मोगा स्थित आज पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का केंद्रीय दफ्तर उस समय अहाते का रूप धारण कर गया जब ज़िला शिक्षा दफ्तर फरीदकोट में तैनात मैनेजर सुखविन्दर सिंह केंद्रीय दफ़्तर मोगा की चैकिंग के लिए आया परन्तु वह चैकिंग की बजाय केंद्रीय दफ़्तर मोगा के कर्मचारियों की तरफ से उस के स्वागत के लिए परोसी गई लाल परी के साथ टल्ली हो गया। इस घटना की सूचना जब पुलिस और पत्रकारों को मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुँचे और देखा गया कि उक्त अधिकारी नशे में पूरी तरह चूर था और उस से चला भी नहीं जा रहा था। पत्रकारों के पहुँचने पर वहाँ मौजूद स्टाफ ने तुरंत स्थिति को संभालने की कोशिश की परन्तु तब तक मसला आम लोगों तक भी पहुँच चुका था। इस घटना की सूचना मिलने पर थाना सिटी एक की पुलिस पार्टी मौके पर पहुँची तो उन्होंने उक्त मैनेजर को हिरासत में ले कर तुरंत सिविल अस्पताल मोगा से उसकी जांच करवाई जब कि उक्त अधिकारी को लाल परी परोसने वाले मोगा शिक्षा दफ़्तर के कर्मचारी मौके से नौ दो ग्यारह हो गए। इस सम्बन्धित जब थाना सिटी एक के एस.एच.ओ. गुरप्रीत सिंह के साथ बातचीत की तो उन्होंने बताया कि इस सारी स्थिति से सम्बन्धित पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के उच्चाधिकारियों को अवगत अवगत करवा दिया गया है और कानून मुताबिक बनती कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। यहाँ ज़िक्र करना ज़रूरी है कि यदि शिक्षा विभाग के अधिकारी ही ऐसी ग़ैर सामाजिक कार्यवाहियों का हिस्सा बनेंगे तो यह विद्या का मंदिर हमारी नौजवान पीढ़ी को क्या दिशा देगा। इस लिए ज़रूरी है कि शिक्षा विभाग इस को गंभीरता के साथ लेते हुए उक्त अधिकारी ख़िलाफ़ ऐसी लामिसाल बनती कार्यवाही करे जिससे आगे से कोई भी अधिकारी ऐसा करने से पहले सौ बार सोचे।