नोटबंदी पर प्रहार करती फिल्म ‘गोलक, बुगनी, बैंक व बटुआ’

जालन्धर, 10  अप्रैल (हरविंदर सिंह फुल्ल) : नोटबंदी से पैदा हुईं व्यापार, परिवार व सामाजिक समस्याओं को बयान करती बैसाखी के अवसर पर 13 अप्रैल को रिलीज़ हो रही रिदम ब्वायज़ की फिल्म ‘गोलक, बुगनी, बैंक व बटुआ’ के सितारों की टीम जिसमें हरीश वर्मा, सिम्मी चाहल, गुरशब्द और बीर सिंह शामिल थे, प्रचार के लिए आज ‘अजीत समाचार’ भवन जालन्धर में पहुंचे। यहां बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि फिल्म कामेडी, प्यार और सामाजिक समस्याओं का तड़का है। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी एक छोटे से कस्बे के दुकानदारों व परिवारों की कहानी है, जो नोटबंदी के कारण लोगों को आईं समस्याओं को दर्शाती है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हरीश वर्मा ने कहा कि उसके किरदार का नाम नीटा है, जो दुनिया से बेखबर भोले स्वभाव का मालिक है और अपनी कपड़ों की दुकान पर पिता के साथ काम करता है। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी धीरज रत्न द्वारा लिखी गई है और इसका निर्देशन शितिज़ चौधरी द्वारा किया गया है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही सिम्मी चाहल ने कहा कि उसके किरदार का नाम मिश्री है, जो आधुनिक ज़माने की खुशमिजाज लड़की है और अपनी दुकान पर मिठाई बेचती है। गायक से अभिनेता बने गुरशब्द ने कहा कि यह उसकी पहली फिल्म है, जिसमें उसने दोधी का किरदार निभाया है और नीटे और मिश्री का मित्र है। उन्होंने कहा कि नोट बंदी के कारण नीटे, मिश्री और परिवार पर क्या बीतती है यह तो फिल्म देखने पर ही पता लगेगा। गायक और लेखक बीर सिंह ने कहा कि फिल्म का संगीत बहुत ही प्यारा है जो कि फिल्म के रिलीज़ होने से पहले ही दर्शकों की ज़ुबान पर चढ़ चुका है। उन्होंने कहा कि फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों द्वारा भरपूर समर्थन मिल रहा है। फिल्म में जसविंदर भल्ला, बी.एन. शर्मा, नीता देवगन, सुमित गुलाट, पुखराज भल्ला ने भी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि फिल्म में अमरिन्द्र गिल और अदित्ती शर्मा भी विशेष तौर पर नज़र आएंगे।