तेज़ रफ़्तार पीआरटीसी की बस हादसाग्रस्त, दो की मौत, तीन गंभीर घायल 

मोगा, 11 अप्रैल - (गुरतेज सिंह /सुरिन्दरपाल सिंह) - आज प्रातःकाल 9:30 बजे के करीब मोगा के साथ लगते गांव सिंघांवाला के बस स्टैंड पर मुख्य कोटकपूरा-मोगा रोड पर हुए एक सड़क हादसे में दो की मौत और तीन लोगों के गंभीर घायल होने का समाचार मिला है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक फरीदकोट के डीपू की पीआरटीसी की बस, जोकि फरीदकोट से मोगा होकर चण्डीगढ़ को जा रही थी। जिसको ज़िला फरीदकोट के अराईयां वाला निवासी कमलदीप सिंह चला रहा था। जब बस गांव सिंघांवाला के बस स्टैंड के नज़दीक पहुंची, तो बस चालक ने अचानक ओवरटेक करते हुए आगे खड़े पांच लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। जिस दौरान सुखविन्दर सिंह उम्र (37 साल) पुत्र गुरनेक सिंह निवासी बुक्कण वाला, सोहण सिंह (32 साल) पुत्र जीत सिंह निवासी सिंघांवाला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि किरणदीप कौर (32 साल) पत्नी रिंकू निवासी सिंघांवाला और उसका छह वर्षीय बेटा सहजप्रीत सिंह, राजविन्दर कौर (40 साल) पत्नी मंगल सिंह निवासी सिंघांवाला घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को सिविल अस्पताल मोगा में पहुंचाया, जहां राजविन्दर कौर की हालत को देखते हुए रैफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना चड़िक्क के सब इंस्पेक्टर जतिन्दर सिंह और सहायक थानेदार लखविन्दर सिंह पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे और बस को अपने कब्ज़े में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी। वहीं बस चालक लखविन्दर सिंह मौके से फ़रार है। थाना चड़िक्क में बस चालक पर धारा 304 ए, 279, 337, 338, 427 आईपीसी के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया है। गांव सिंघांवाला के सरपंच तीर्थ सिंह काला और गांव बुक्कण वाला के सरपंच नरिन्दर सिंह गिल ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए बताया कि वह हादसे के बाद जब मौके पर पहुंचे, तो प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस चालक लखविन्दर सिंह शराब के नशे में था और उसकी लाहपरवाही के कारण ही यह हादसा घटित हुआ है।