जैसलमेर में फंसे पंजाब के छात्रों को वापिस लाने के लिए पीआरटीसी ने भेजी 24 बसें 

पटियाला, 26 अप्रैल - (गुरप्रीत सिंह चट्ठा) - पीआरटीसी के चेयरमैन श्री केके शर्मा ने बताया है कि कोरोना संकट के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के कारण राजस्थान के जैसलमेर में फंसे पंजाब के 1067 छात्रों को वापिस लाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा दिए निर्देशों के मद्देनज़र पीआरटीसी ने अपनी 24 बसें जैसलमेर भेजी हैं। श्री शर्मा ने बताया कि पीआरटीसी के बठिंडा और फरीदकोट डिपुओं की 24 बसों को आज शाम 4 बजे बठिंडा से जैसलमेर के लिए रवाना किया गया है।