फगवाड़ा में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र का केंद्रीय मंत्री द्वारा उद्घाटन

फगवाड़ा, 14 मई (विजय छाबड़ा/प्रिथीपाल सिंह बोला): केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने फगवाड़ा में देश के 192वें व पंजाब के 6वें पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का पोस्ट ऑफिस कांप्लैक्स फगवाड़ा में उद्घाटन किया। इस मौके पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री सांपला ने बताया कि  देश में इस तरह के 192 पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जा चुके हैं। फगवाड़ा में यह 192वां खोला गया है व पंजाब का 6वां है। उन्हाेंने बताया कि यह देश का पहला ऐसा पासपोर्ट सेवा केंद्र हैं, जिसमें संपूर्ण स्टाफ महिलाओं का है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि शुरुआत में यहां 50 दर्खास्ते ली जाएगी व धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी। उन्हाेंने बताया कि फगवाड़ा के इस सेवा केंद्र में पासपोर्ट से सबंधित प्रत्येक प्रक्रिया पूरी की जाएगी, परंतु पासपोर्ट जालंधर के मुख्य कार्यालय से ही आएगी। उन्हाेंने कहा कि फगवाड़ा वासियों से जो वायदा किया था वह पूरा कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस सेवा केंद्र के शुरु होने से जिला कपूरथला, जिला नवांशहर व जालंधर देहाती के लोगों को फायदा होगा। इस मौके पासपोर्ट अधिकारी हरमनवीर सिंह, स्थानीय इंचार्ज मीनाक्षी, एस.डी.एम. ज्योति बाला, तहसीलदार इंद्र देव सिंह, एस.पी. मंडल, पार्षद विक्की सूद, ओम प्रकाश बिट्टू, अशोक सेठी, मुखिंदर सिंह आदि मौजूद थे।