विदेशी दूल्हों द्वारा सताई युवतियों को न्याय मिलेगा : मनीषा

पटियाला, 16 मई (परगट सिंह) : एन.आर.आई. दूल्हों की सताई पंजाबी युवतियों के करीब 26 हज़ार मामले पंजाब राज्य महिला अधिकार आयोग के पास विचाराधीन हैं और इन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव यत्न किए जा रहे हैं। ये विचार पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन गुलाटी ने आज यहां रखे हैं। पटियाला केंद्रीय सुधार घर में महिला बंदियों को मिल रही सुविधाओं का निरीक्षण करने और उनकी समस्याएं जानने पहुंची गुलाटी ने कहा कि एन.आर.आई. दूल्हों की समस्या के हल के लिए वे कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिशन के साथ तालमेल कर रहे हैं और बाद में अन्य मुल्कों के विदेश विभागों के साथ संपर्क साधा जाएगा।  श्रीमती गुलाटी ने कहा कि एन.आर.आई. दूल्हों की सताई पंजाबी महिलाओं की समस्या दिनों दिन गंभीर होती जा रही है, जिसके लिए आयोग प्रमुखों की तरफ  से विवाह करवाने वाली धार्मिक संस्थाओं के मुखियों की सेवाएं ली जाएंगी जिससे विवाह की धार्मिक रस्मों से पहले ही दूल्हे के देश का सोशल सिक्यूरिटी नंबर की कापी सहित सभी दस्तावेज लेकर रखे जाए, जिसके बाद में भागने की सूरत में उन्हें ढूंढना आसान रहे। उन्होंने यह भी कहा कि घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाएं जो महिला आयोग की पहुंच से दूर हैं, सभी न्याय दिलाने के लिए पुलिस सांझ केन्द्रों की सुविधाएं ली जाएंगी। पटियाला जेल दौरे में महिला अहाते और क्त्रेच सहित स्किल डिवैल्पमैंट सैंटर का निरीक्षण करते हुए श्रीमती गुलाटी ने जेल की महिला बंदियों से बातचीत की। बाद में उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली। इस अवसर पर श्रीमती गुलाटी ने कहा कि वे राज्य की सभी जेलों का दौरा करेंगी और वहां बंद महिला कैदियों की मुश्किलें सुनकर इनका हल करवाया जाएगा और जेलों में इन्हें मिलती सुविधाओं का जायजा भी लिया जाएगा। इस दौरान पटियाला जेल के सीनियर सुपरिटेंडैंट राजन कपूर ने जेल सुधार के कुछ प्रस्तावों का जिक्त्र किया । इस पर श्रीमती गुलाटी ने विश्वास दिलाया कि इन्हें जेल मंत्री और मुख्य मंत्री के ध्यान में ला कर वह इस पर अपेक्षित कार्रवाई किए जाने की सिफारिश करेंगे।इस अवसर पर पंजाब राज्य महिला आयोग के सलाहकार लव शर्मा, एडवोकेट शिवांकर गुलाटी, एस.डी.एम. पटियाला अनमोल सिंह धालीवाल, एस.पी. सिटी केसर सिंह, जेल के अतिरिक्त सुपरिटेंडैंट गुरचरण सिंह धालीवाल, जेल के भीतरी जनाना अहाते की प्रभारी सहायक सुपरिटेंडैंट नछत्तर कौर, सी.डी.पी.ओ. पटियाला देहाती सुप्रीत बाजवा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।