आवक घटने से सब्ज़ियां तेज़ 

नई दिल्ली, 1 जून (एजेंसी) सप्लाई कमजोर होने तथा मांग बढ़ने के कारण आजादपुर मंडी में आलू व प्याज की कीमतों में तेजी का रूख रहा।  उत्पादक क्षेत्रों से आवक कमजोर होने तथा ग्राहकी निकलने से आलू के भाव 50 रुपए बढ़कर पंजाब के भाव 500/650 रुपए प्रति 50 किलो हो गये। सीमित बिकवाली के कारण यूपी के भाव 600/800 रुपए बोले गये। मंडी में आलू की आवक 65 गाड़ी के लगभग की रही। सप्लाई कमजोर होने से प्याज के भाव 25/30 रुपए बढ़क र राजस्थान के भाव 350/430 रुपए तथा मध्य प्रदेश के 350/460 रुपए तथा नासिक के भाव 400/450 रुपए प्रति 40 किलो हो गये। प्याज की आवक भी 62 गाड़ी के लगभग की रही। घटे भाव पर बिकवाली कमजोर होने के कारण अदरक के भाव 25/52 रुपए प्रति किलो पर सुस्त रहे। सीमित बिकवाली से नींबू 500 रुपए बढ़कर 2500/3500 रुपए प्रति क्विंटल हो गये। जबकि सप्लाई बढ़ने तथा मांग कमजोर होने के ले के भाव 100 घटकर 1200/1300 रु पए प्रति क्विंटल रह गये। वहीं दूसरी ओर अनार की कीमतों  सीमित बिकवाली से 50 रुपए सुधरकर 200/400 रुपए प्रति 10 किलो हो गये। आयातित फलों में सीमित बिकवाली के कारण मजबूती का रूख रहा।