अर्जेंटीना को जीत और किस्मत की ज़रूरत

सेंट पीटर्सबर्ग, 25 जून (एजैंसी) : फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण की शुरुआत में अर्जेंटीना से जिस स्तर के खेल की उम्मीद थी वो उससे देखने को नहीं मिला। नतीजतन अर्जेंटीना को अंतिम-16 में जाने के लिए ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है जहां सिर्फ उसका खेल ही मायने नहीं रखता बल्कि किस्मत के बूते भी उसे निर्भर रहना है। ग्रुप-डी के अपने आखिरी मैच में अर्जेंटीना का सामना सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में मंगलवार को नाइजीरिया से होगा। नाइजीरिया इस मैच में जीत हासिल करता है तो वह प्री-क्वार्टर में जगह बना लेगी, लेकिन अर्जेंटीना को सिर्फ जीत अगले दौर में पहुंचने की गांरटी नहीं दे सकती। अंकतालिका में क्रोएशिया छह अंकों के साथ पहले स्थान पर है और अगले दौर में जगह बना चुका है। नाइजीरिया के दो मैचों में एक जीत के साथ तीन अंक हैं और वो दूसरे स्थान पर है। आइसलैंड और अर्जेंटीना के एक-एक अंक है, लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण आइसलैंड तीसरे स्थान पर है। अगर अर्जेंटीना आखिरी मैच में नाइजीरिया को हरा देता है तो फिर उसे क्रोएशिया और आइसलैंड के बीच होने वाले मैच पर नजरें रखनी होंगी और दुआ करनी होगी की क्रोएशिया पहली बार विश्व कप खेल रही आइसलैंड को मात दे दे। यही एक समीकरण है जो अर्जेंटीना को खिताब की दौड़ में रख सकता है।