प्याज-टमाटर में तेज़ी का रुख-आलू नरम

नई दिल्ली, 9 जुलाई (एजैंसी) : आवक की अपेक्षा मांग बढ़ने से आजादपुर मंडी में प्याज के भाव 50 रुपए प्रति 40 किलो तथा टमाटर के भाव 100 रुपए प्रति कैरेट बढ़ गये। जबकि आवक बढ़ने से आलू में 50 रुपए प्रति 50 किलो की गिरावट रही। उत्पादक क्षेत्रों से आवक कमजोर होने तथा मांग बढ़ने से टमाटर के भाव 50/100 रुपए बढ़कर 300/600 रुपए प्रति 25 किलो हो गये। घटे भाव पर बिकवाली कमजोर होने से नासिक व मध्य प्रदेश के प्याज के भाव 50 रुपए बढ़कर 550/650 रुपए प्रति 40 किलो हो गये। मंडी में प्याज की आवक 64 गाड़ी के लगभग की रही। जबकि आवक बढ़ने तथा मांग कमजोर होने से आलू 50 रुपए मुलायम होकर पंजाब के भाव 450/500 रुपए तथा यूपी के भाव 550/950 रुपए प्रति 50 किलो रह गये। लहसुन भी उठाव कमजोर होने से 100 रुपए घटकर 500/1000 रुपए प्रति 40 किलो रह गये। सप्लाई बढ़ने से अदरक के भाव भी 5 रुपए घटकर 45/75 रुपए प्रति किलो रह गये। जबकि निचले स्तर पर मांग बढ़ने तथा बिकवाली कमजोर होने से आम के भाव 10 रुपए बढ़कर सफेदा 40/60 रुपए, दसहरी 20/40 रुपए तथा लगड़ा 15/35 रुपए प्रति किलो हो गये। केला भी आवक कमजोर होने से 100 रुपए बढ़कर 900/1100 रुपए प्रति क्विंटल हो गये। विदेशी फलों में भी मांग बनी रहने से स्थिरता रही।