सावधान! विवाह की घोड़ी चढ़ने से पहले करवाना पड़ सकता है डोप टैस्ट

बसी पठाना, 23 जुलाई (अ.स.): पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट जल्द ही दूल्हे के लिए विवाह की घोड़ी चढ़ने से पहले डोप टैस्ट को कानूनी रूप देने की तैयारी में है। अदालतों में नशे के कारण टूट रहे पारिवारिक रिश्तों में वृद्धि को देखकर हाईकोर्ट ने पंजाब एवं हरियाणा के अलावा चंडीगढ़ प्रशासन से भी इस बारे जवाब मांगा था जिसके उत्तर में चंडीगढ़ प्रशासन ने ऐसी व्यवस्था बारे अपनी पूरी सहमति दे दी परंतु इसमें दूल्हे की सहमति की शर्त रखी थी। गत वर्ष इस बारे मांगे गए जवाब संबंधी पंजाब एवं हरियाणा सरकारों द्वारा भी दिया गया था परंतु वह सार्वजनिक नहीं किया गया। उम्मीद की जाती है कि कोर्ट की अगली पेशी समय दोनों राज्यों ने इस बारे क्या जवाब दिया है? सार्वजनिक हो सकेगा। यदि लड़की का रिश्ता करते समय ऐसी सरकारी सुविधा मिलती है तो भविष्य में नशे के कारण टूट रहे पारिवारिक रिश्तों में ऐतिहासिक बदलाव की सम्भावना से इन्कार नहीं किया जा सकता। वर्तमान समय में ऐसी कोई सुविधा न होने के कारण लड़के के अभिभावक रिश्ता बनने के लालच में अपने बेटे की बुराइयों पर पर्दा डालकर  बेगानी बेटी को विवाह बंधनों में बांध लेते हैं परंतु बाद में ऐसे भेद ज़ाहिर हो जाने के बाद बेटियों का गृहस्थी जीवन नर्क बनकर रह जाता है और वह उम्र भर रोने के लिए मजबूर हो जाती हैं अथवा रिश्ते टूटने तक की नौबत आ जाती है।